Russia Ukraine War: मिसाइल हमले से तेल डिपो में जोरदार धमाका, यूक्रेन का दावा- हमने भी सुमी में रूसी सेना का काफिला किया तबाह

Russia Ukraine War: मिसाइल हमले से तेल डिपो में जोरदार धमाका, यूक्रेन का दावा- हमने भी सुमी में रूसी सेना का काफिला किया तबाह

यूक्रेन। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज आठवा दिन है। रूस-यूक्रेन आज दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं। रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पहुंच गया है। इसी बीच मिसाइल हमले से तेल डिपो में जोरदार धमाका हुआ और वहां आग लग गई। फिर यूक्रेन ने भी दावा …

यूक्रेन। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज आठवा दिन है। रूस-यूक्रेन आज दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं। रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पहुंच गया है। इसी बीच मिसाइल हमले से तेल डिपो में जोरदार धमाका हुआ और वहां आग लग गई। फिर यूक्रेन ने भी दावा करते हुए कहा कि हमने भी सुमी में रूसी सेना का काफिला तबाह कर दिया है। वहीं यूक्रेन में चारो तरफ धमाकों की आवाज, हवाई फाइटरों की गूंज और तबाही के इस मंजर ने यूक्रेन के लोगों का दिल दहला दिया है।

अब तक 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर भाग चुकें है। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक हफ्ते पहले 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सख्त मिलिट्री एक्शन शुरू करने का ऐलान किया था। जिसके बाद युद्ध शुरू हो भी गया। इसके बाद से लगातार रूस के जवान यूक्रेन की तरफ कूच कर रहे हैं।

वहीं हवाई हमलों से यूक्रेन के बुलंद हौसले तोड़ने की पूरी कोशिश जारी है। इस बीच यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को हटाना चाहते हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जेलेंस्की की जगह पर Viktor Yanukovych को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: खारकीव में रक्षा विभाग के मुख्यालय पर दागी क्रूज मिसाइल, अब S-400 के साथ युद्ध की तैयारी में रूस