रियाज-गौस ने खुद बनाया था कन्हैयालाल पर हमले का हथियार, जानें कई बड़े खुलासे

रियाज-गौस ने खुद बनाया था कन्हैयालाल पर हमले का हथियार, जानें कई बड़े खुलासे

उदयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। नुपूर शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट पर हुए हत्याकांड के आरोपियों रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस ने एसके इंजीनियरिंग वर्क्स में धारदार हथियार बनाए थे। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल इस जघन्य हत्याकांड में किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड से पहले और बाद में इसी …

उदयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। नुपूर शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट पर हुए हत्याकांड के आरोपियों रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस ने एसके इंजीनियरिंग वर्क्स में धारदार हथियार बनाए थे। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल इस जघन्य हत्याकांड में किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड से पहले और बाद में इसी फैक्ट्री में वीडियो भी शूट किया था।

कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल हथियार इसी फैक्ट्री से बरामद किया गया था। इस मामले में पाकिस्तानी एंगल सामने आने के बाद एनआईए मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों को हत्यारों के ISIS के वीडियो से प्रेरित होने का शक है। हत्या से पहले और बाद में भी दोनों आरोपी पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में थे।

कराची में गौस मोहम्मद ने ली थी ट्रेनिंग एनआईए जल्द ही दोनों आरोपियों को दिल्ली लाएगी और इनके मोबाइल की जांच होगी। जांच एजेंसियों का दावा है कि दोनों में से एक आरोपी गौस मोहम्मद साल 2014-15 में 45 दिन कराची में ट्रेनिंग लेकर आया है। इतना ही नहीं साल 2018-19 में गौस मोहम्मद अरब देशों में गया था। पिछले साल नेपाल में भी इसकी लोकेशन सामने आई।

ऐसे में आरोपी गौस मोहम्मद का कनेक्शन सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा है। कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए UAPA के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच एनआईए के साथ ही आईबी भी कर रही है और रियाज के साथ गौस मोहम्मद की कुंडली खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में पीएम मोदी और अमित शाह को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा की टिप्पणी से था नाराज

ताजा समाचार

सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने 
Lucknow: 40 अरब के पुनरीक्षित बजट से होगा शहर का विकास, कार्यकारिणी बैठक आज