खुदरा महंगाई में तेजी जारी, सितंबर में 7.41 प्रतिशत पहुंची

खुदरा महंगाई में तेजी जारी, सितंबर में 7.41 प्रतिशत पहुंची

नई दिल्ली। सब्जियों, ईंधन, अनाजों और मांस मछली आदि की कीमतों में आयी तेजी के कारण इस वर्ष सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 4.35 प्रतिशत रही थी। अगस्त 2022 में यह 7 प्रतिशत पर थी। इस दौरान खाद्य पदार्थाें …

नई दिल्ली। सब्जियों, ईंधन, अनाजों और मांस मछली आदि की कीमतों में आयी तेजी के कारण इस वर्ष सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 4.35 प्रतिशत रही थी। अगस्त 2022 में यह 7 प्रतिशत पर थी। इस दौरान खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई 8.60 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि अगस्त 2022 में यह 7.62 प्रतिशत पर और सितंबर 2021 में यह 0.68 प्रतिशत पर रही थी।

ये भी पढ़ें- देश में 5जी के रोल आउट की स्पीड लगभग 500 MBPS पहुंची, ऊकला का रिपाेर्ट

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में अधिक बढोतरी हुयी है। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में 0.58 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.63 प्रतिशत बढ़ी।

इसी तरह से खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई भी शहरी क्षेत्रों में सितंबर 2022 में 0.72 प्रतिशत बढ़ी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.98 प्रतिशत बढ़ी है। इस महीने में अनाजों के साथ ही उसके उत्पादों, मांस मछली, अंडे, दूध एवं उसके उत्पादों,सब्जियों और दालों की कीमतों में जहां तेजी रही वहीं तेल एवं वसा की कीमतों में नरमी देखी गयी। फलों की कीमतों में भी कुछ नरमी रही।

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 82.35 पर पहुंचा

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: अब हैलट अस्पताल के सामने वाले लगने वाले जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाने की पहल शुरू
AUS vs IND : एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया, मिशेल मार्श की फिटनेस पर नजरें
कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा
मुरादाबाद : 'संविधान की मूल भावना को अक्षुण्ण रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य'
भाजपा नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन, 7 बार लगातर रह चुके हैं विधायक, PM मोदी ने भी जाना था हाल