रामपुर: राजस्व टीम के वाहन में मारी टक्कर, आठ खनन धंधेबाज गिरफ्तार

रामपुर,अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र में शाहबाद रोड पर राजस्व टीम का अवैध खनन कराने वालों से सामना हो गया। आरोप है कि टीम की गाड़ी को भी इन्होंने टक्कर मार दी। राजस्व विभाग की टीम की सूचना के आधार पर पुलिस ने भी फील्डरों का पीछा किया था। उसके बाद टीम ने दो कार …

रामपुर,अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र में शाहबाद रोड पर राजस्व टीम का अवैध खनन कराने वालों से सामना हो गया। आरोप है कि टीम की गाड़ी को भी इन्होंने टक्कर मार दी। राजस्व विभाग की टीम की सूचना के आधार पर पुलिस ने भी फील्डरों का पीछा किया था। उसके बाद टीम ने दो कार और आठ लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने सभी पर कार्रवाई कर दी है।

अवैध खनन रोकने के लिए शासनस्तर से तहसीलदारों के नेतृत्व में टास्ट फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स रात भर सड़कों पर गश्त करते हुए अवैध खनन को पकड़ने की कोशिश करती है। इसी क्रम में तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम सोमवार रात को शाहबाद रोड पर थी, इसी बीच ट्रक के आगे चल रहे दो कारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेज गति से आगे निकल गए थे।

इसके बाद राजस्व टीम ने पीछा किया। इस दौरान कार सवार फील्डरों ने कार में टक्कर मार दी। राजस्व विभाग की टीम की सूचना के आधार पर पुलिस ने भी फील्डरों का पीछा किया। पीछा करने के बाद आठ लोगों को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने दो कारों को भी जब्त किया है।

इस मामले में अजीतपुर के लेखपाल सत्येंद्र शर्मा की ओर से सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजस्व अधिकारियों व राजस्व टीम के कारण हम अपने ट्रक व डंपर को बिना अभिलेखों के नही निकाल पाते है इसलिए राजस्व टीम का पीछा कर रहे थे ।

अधिकारियों पर हावी हो रहे खनन माफिया

पिछले कुछ समय से खनन माफिया अधिकारियों पर हावी हो रहे हैं। जब भी अधिकारी खनन से भरे ट्रकों को पकड़ने जाते हैं तो माफिया ने घेराबंदी करके उनको दौड़ा लेते हैं। कुछ समय पहले भी गंज थाना क्षेत्र में खनन माफिया ने दो नायब तहसीलदारों को दौड़ा लिया था। उन्होंने तहसीलदार के आवास में घुसकर जान बचाई थी। उसके बाद अधिकारी खनन पर अकुंश लगवाने में नाकाम साबित हो रहे है।

पकड़े गए आरोपी

भूरा और मोहसिन निवासी विचपुरी संग्रामपुर थाना पटवाई, इसरार और केशव निवासी मोहल्ला हकीमान थाना शाहबाद, लईक अहमद, महफूज, राशिद और नासिर निवासी ग्राम रसूलपुर फरीदपुर थाना स्वार हैं।

ये भी पढ़ें – पुलिस द्वारा पकड़े गए खनन धंधेबाज और फील्डर।

ताजा समाचार