रामपुर : किशोरी को नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म

रामपुर : किशोरी को नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार। किशोरी को नशीले इंजेक्शन और बीयर पिलाकर चार लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने मामले की जांच शुरुकर दी है। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि तीन …

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार। किशोरी को नशीले इंजेक्शन और बीयर पिलाकर चार लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने मामले की जांच शुरुकर दी है।

सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि तीन जुलाई को सुबह पांच बजे मेरी 17 साल की बेटी घर से कुछ दूरी पर गोबर डालने गई थी। तभी गांव के ही देवेंद्र और जोगेंद्र यादव उसकी बेटी को गन्ने के खेत में खींचकर ले गए।उसके बाद किशोरी को नशे की गोलियां खिलाकर दोनों लोग किशोरी को बाइक पर बिठाकर किसी सूनसान गांव में एक घर पर ले गए।

वहां पर पहले से देवेंद्र यादव का भाई शिवऔतार यादव और आकाश शर्मा मौजूद थे। उसके बाद किशोरी को चार पहिया वाहन में बैठाकर एक डॉक्टर के क्लीनिक पर ले गए।वहां पर मेरी बेटी के दो नशे के इंजेक्शन लगाए। उसके बाद किशोरी को बीयर भी पिलाई।

जब किशोरी को नशा हो गया तो चारों ने किशोरी से दुष्कर्म किया। यह बात किशोरी ने थाना पटवाई के मथुरापुर मिलने पर अपने पिता को बताई। पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने एक डाक्टर सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : कोर्ट पहुंचे आजम खान का छलका दर्द, बोले- ED-ABCD जो भी बुलाएगा हम जाएंगे