राजस्थान:  बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, दो पायलट शहीद

राजस्थान:  बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, दो पायलट शहीद

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। यह हादसा बाड़मेर के भिमडा गांव में है और लोगों को जोरदार धमाके के साथ आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। विमान में दो पायलट सवार थे। मिग-21 क्रैश होने …

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। यह हादसा बाड़मेर के भिमडा गांव में है और लोगों को जोरदार धमाके के साथ आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। विमान में दो पायलट सवार थे। मिग-21 क्रैश होने से गांव में अफरातफरी मच गई और मौके के लिए प्रशासन रवाना हो गया है। सूत्रों के मुताबिक विमान का मलबा आधा किमी तक फैला गया है।

मिग एमआई-21 बाइसन विमान को भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था।  बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि, यह वायु सेना का विमान था जो भीमड़ा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात कर दुख जताया। वायु सेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, “राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो योद्धाओं को खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।”

ये भी पढ़ें – बिहार: वज्रपात से 11 लोगों की मौत, नीतीश ने जताया दुख

 

ताजा समाचार