बिहार: वज्रपात से 11 लोगों की मौत, नीतीश ने जताया दुख

बिहार: वज्रपात से 11 लोगों की मौत, नीतीश ने जताया दुख

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की देर शाम से गुरुवार तक वज्रपात से कैमूर और गया में तीन-तीन, नवादा में दो तथा रोहतास, बक्सर और बांका में एक-एक व्यक्ति की मौत से मर्माहत है। कुमार ने गुरुवार को प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि आपदा की …

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की देर शाम से गुरुवार तक वज्रपात से कैमूर और गया में तीन-तीन, नवादा में दो तथा रोहतास, बक्सर और बांका में एक-एक व्यक्ति की मौत से मर्माहत है। कुमार ने गुरुवार को प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में  सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें – स्मृति समेत कई भाजपा नेताओं ने सोनिया के साथ अपमानजनक व्यवहार किया: कांग्रेस