फर्रुखाबाद रेलखंड पर रेलवे ने वसूले सवा करोड़ रुपए

फर्रुखाबाद रेलखंड पर रेलवे ने वसूले सवा करोड़ रुपए

फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल में रावतपुर-फर्रुखाबाद रेल खण्ड के साथ अन्य रेल खण्डों में नवम्बर में 187 ट्रेनों में बिना टिकट अनियमित व बुकिंग सामान्य के साथ यात्रा करने वाले रेलयात्रियों से जुर्मान के रूप में 1.34 करोड़ रुपये वसूले गये। रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य वाणिज्य …

फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल में रावतपुर-फर्रुखाबाद रेल खण्ड के साथ अन्य रेल खण्डों में नवम्बर में 187 ट्रेनों में बिना टिकट अनियमित व बुकिंग सामान्य के साथ यात्रा करने वाले रेलयात्रियों से जुर्मान के रूप में 1.34 करोड़ रुपये वसूले गये।

रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस. सी प्रसाद के निर्देश पर इज्जतनगर मण्डल के अधिकारियों और टिकट जांच दल के कार्मियों ने मण्डल में बिना टिकट, अनियमित व बिना बुक सामान के साथ अवैध रूप से यात्रा करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये माह नवम्बर 2021 में रावतपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-बरेली सिटी-कासगंज-मथुरा छावनी-लालकुआं-काशीपुर-बरेली सिटी-पीलीभीत-टनकपुर-रामनगर काशीपुर-मुरादाबाद-काठ गोदाम-लालकुआं-रामपुर में नियमित अन्तराल पर कुल 187 ट्रेनों में सात बस रेड, 21 स्पॉट चेकिंग, तीन किला बंदी विशेष जांच अभियानों में 1.34 करोड़ रुपये की राजस्व आय हुई।

पढ़ें: सीधे जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : ज्ञान तिवारी

इस दौरान उच्च प्रभार के 23819 मामले पकड़े गए। जो पिछले साल नवम्बर महीने में पकड़े गए। सर्वाधिक उच्च प्रभार के 20033 मामलों की तुलना में 18.90 प्रतिशत है।

प्रवक्ता ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विभाग के समस्त टिकट जांच दल कार्मियों और अधिकारियों को अप्रत्याशित सफलता के लिये हार्दिक बधाई देते हुये आगामी महीनों में भी रेल राजस्व बढ़ाने व बिना टिकट यात्रा की प्रवित्त समूल नष्ट करने का आवाहन किया।

जालौन: शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त की मंदिर की प्रतिमाएं

उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के दो मंदिरों में शरारती तत्वों के भगवान की प्रतिमाओं को न केवल खंडित करने बल्कि अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त कर फेंकने की घटनाएं शुक्रवार को प्रकाश में आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि आज कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना पुल के पास कालपी में अज्ञात शरारती तत्वों ने प्राचीन मंदिर में स्थापित शंकर जी व नंदी की मूर्ति को न केवल क्षतिग्रस्त किया। बल्कि नियत स्थान से हटाकर दूसरी जगह फेंक दिया।