रायबरेली: मिढुरिन देवी मंदिर में हुआ सामूहिक हवन

रायबरेली: मिढुरिन देवी मंदिर में हुआ सामूहिक हवन

रायबरेली। परशदेपुर में नवरात्रि के अंतिम दिन परशदेपुर के माता मिढुरिन मंदिर, मुख्य चौराहे व साकेत नगर पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल में हवन पूजन कर पूर्णाहुति दी गई। माता मिढुरिन मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लग गया। मंदिर में कन्या भोज सहित अन्य अनुष्ठान भी किए गए। पुजारी भोलानाथ तिवारी व …

रायबरेली। परशदेपुर में नवरात्रि के अंतिम दिन परशदेपुर के माता मिढुरिन मंदिर, मुख्य चौराहे व साकेत नगर पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल में हवन पूजन कर पूर्णाहुति दी गई। माता मिढुरिन मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लग गया। मंदिर में कन्या भोज सहित अन्य अनुष्ठान भी किए गए।

पुजारी भोलानाथ तिवारी व भरत मिश्रा द्वारा मंदिर में आए काफी संख्या में भक्तों को हवन पूजन कराया गया। गोपाल श्रीवास्तव, आशीष केसरवानी, श्रीकांत त्रिवेदी, सीपी श्रीवास्तव, धीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

मुख्य चौराहे पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल में पंडित जयशंकर प्रसाद शुक्ल द्वारा हवन पूजन कराया गया। आशीष कौशल, आशू जायसवाल, अनिल कौशल, शुभम कौशल आदि मौजूद रहे। साकेतनगर चौराहे पर आचार्य धर्मेश जी महाराज द्वारा हवन कराया गया। जगन्नाथ साहू, राकेश कौशल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: महागौरी की पूजा कर मुख्यमंत्री योगी ने किया हवन, कल करेंगे कन्या पूजन