रायबरेली : बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीणों का प्रदर्शन…क्या है मामला

रायबरेली : बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीणों का प्रदर्शन…क्या है मामला

रायबरेली। दो दिन पूर्व गांव से दूर खेत में बुजुर्ग महिला की  संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने बड़ा बवाल कर दिया। वृद्धा की हत्या किए जाने और पुलिस अपराधियों से मिली होने का आरोप लगाकर राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद …

रायबरेली। दो दिन पूर्व गांव से दूर खेत में बुजुर्ग महिला की  संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने बड़ा बवाल कर दिया। वृद्धा की हत्या किए जाने और पुलिस अपराधियों से मिली होने का आरोप लगाकर राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए हैं।

सलोन कोतवाली के करहिया चौकी क्षेत्र के गांव मचाल का पुरवा मजरे कामलुद्दीनपुर निवासी महिला प्रतापा देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार सुबह लखनपुर चकरोड मार्ग पर खेत के बगल पड़ा मिला था।सोमवार को परिजनों ने चारपाई पर महिला का शव रखकर टोल प्लाजा के समीप राजमार्ग जाम कर दिया।

इस बीच करहिया चौकी इंचार्ज पर आरोपियों के साथ मिले होने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज संजय शर्मा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।सूचना पर सीओ अमित सिंह, कोतवाल संजय त्यागी दलबल के साथ पहुँच गए।मृतका के बेटे धर्मेश ने कहा कि उसकी माँ की हत्या की गई है।

हत्यारों को चौकी इंचार्ज बचा रहे है।पुलिस अधिकारियों ने उसे तहरीर देने और प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना का भरोसा दिलाया। उसके बाद मृतक के परिजनों को किसी प्रकार समझाबुझाकर शांत किया गया। तब राजमार्ग पर आवागमन बहाल हुआ। इसके बाद शव को प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर गंगा घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान कोतवाल पूरे समय अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।कोतवाल सजंय त्यागी ने बताया कि मृतक के शव का दाह संस्कार पुलिस की निगरानी में मानिकपुर घाट में हुआ है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : लापता युवक की तालाब में मिली लाश, हत्या की आंशका