रायबरेली: भाजपा नेता के मकान व कार्यालय पर चला बुलडोजर, जानें वजह

रायबरेली: भाजपा नेता के मकान व कार्यालय पर चला बुलडोजर, जानें वजह

रायबरेली। जिले के लालगंज के कुंड़वल गांव निवासी भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य रमाकांत लोधी का आवास और कार्यालय प्रशासन ने ढहा दिया है। एसडीएम डलमऊ आशीष मिश्रा ने बताया कि रमाकांत लोधी ने बंजर भूमि पर कार्यालय बना रखा था। एसडीएम के अनुसार भाजपा नेता ने सड़क के किनारे अतिक्रमण भी कर रखा था। …

रायबरेली। जिले के लालगंज के कुंड़वल गांव निवासी भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य रमाकांत लोधी का आवास और कार्यालय प्रशासन ने ढहा दिया है। एसडीएम डलमऊ आशीष मिश्रा ने बताया कि रमाकांत लोधी ने बंजर भूमि पर कार्यालय बना रखा था। एसडीएम के अनुसार भाजपा नेता ने सड़क के किनारे अतिक्रमण भी कर रखा था।

उन्हे पहले पहले नोटिस दी गई थी, लेकिन उसने नोटिस को अनदेखा कर दिया। जिसके बाद गुरुवार को जेसीबी से बंजर भूमि पर हुए अतिक्रमण को ढहाया गया है। दुसरी ओर भाजपा नेता का कहना है कि ग्राम प्रधान उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं, जिसके चलते उनके इशारे पर उनका भाजपा कार्यालय व मकान एसडीएम ने ढहा दिया है। जबकि उनके पास 150 वर्ग मीटर का पट्टा भी है। उन्होंने बताया कि मकान व कार्यालय ढह जाने से घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया है।लाखों का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: भाजपा नेता पर युवक ने तानी पिस्टल, केस दर्ज…जानें पूरा मामला