खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी

खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी

खटीमा, अमृत विचार। बीती रात्रि चोरों ने टेढ़ाघाट के एक सेवानिवृत्त फौजी घर से उस समय नकदी और जेवरात उड़ा ले गए जब घर पर कोई भी नहीं था। परिजनों को चोरी का पता तब चला जब वह सुबह कैंची धाम से घर लौटे तो गेट और अंदर के तले टूटे मिले।
 
टेढ़ाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी कैंची धाम यात्रा पर गए थे और सुबह वापस लौटे हैं। उन्होंने देखा की घर के गेट का ताला टूटा पड़ा है। वह जब अंदर गए तो देखा की अंदर के भी ताले टूटे हैं और घर का सामान बिखरा है। इसे देख गृहस्वामी के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट को दिया।
 
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम और चोरी गए समान के बारे में जाना। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में रखी 45 हजार की नकदी के साथ हो लाखों के सोने के जेवरात शामिल हैं। इधर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से विभिन्न जानकारियां हासिल की।