International Nurses Day: चिकित्सक और मरीज के हर सवाल का जवाब हैं नर्स, सम्मान में आयोजित हुये कार्यक्रम

International Nurses Day: चिकित्सक और मरीज के हर सवाल का जवाब हैं नर्स, सम्मान में आयोजित हुये कार्यक्रम

लखनऊ, अमृत विचार। 12 मई को विश्व भर में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के याद में मनाया जाता है। 12 मई के दिन साल 1820 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, उन्हें सेवा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इतना ही नहीं उन्हें ही आधुनिक नर्सिंग का संस्थापक भी कहा जाता है। इतना ही नहीं पूरी दुनिया में उन्हें लेडी विद द लैंप के नाम से भी जाना जाता है। यही वजह है कि 12 मई को नर्सों को सम्मान देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

यही वजह है कि राजधानी स्थित अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन के बारे में जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर केजीएमयू की नर्सेज को संबोधित करते हुये चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी. हिमांशु ने उनके कार्यों की खुले मन से सराहना की,उनके अनुसार केजीएमयू की विभिन्न उपलब्धियों में नर्सों का अहम रोल रहता है, नर्सेस के पास डॉक्टर और मरीज़ के हर सवाल का जवाब रहता है।

केजीएमयू स्थित नर्सिंग अधीक्षिका कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय नर्सेस संघ के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सरकार के मंशा के अनुरूप सभी को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने में नर्सेज़ अहम रोल निभा रही हैं, नर्सिंग सेवा एक महान पेशा है देश की हर एक नर्स को समान वेतन और सुविधाएँ मिलनी चाहिए।  नर्सेज़ के वेतन भत्ते, ख़ाली पद, आवास व स्थानांतरण में गृह जनपद आदि समस्याओं का समाधान शीघ्र करना होगा। मैट्रन सन्तोस   ने इस अवसर पर नर्सेज़ को निःस्वार्थ सेवा के लिये प्रेरित किया, अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए नर्सेज़ अध्यक्ष मंजीत कौर ने नर्सेज़ को हॉस्पिटल की रीढ़ बताते हुये सभी को बधाई दी।

 

cvts

 

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक बोले- नर्सेस चिकित्सालयो की रीढ़

बलरामपुर चिकित्सालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लेडी विथ लैम्प फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल के निदेशक डा. पवन कुमार अरुण, सीएमएस डा एन बी सिंह, एएनएस नीलम गुप्ता, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, गिंताशु वर्मा, आईनिस चार्ल्स, अमिता रौस,स्मिता मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, बाद में सेवानिवृत्त सहायक नर्सिंग अधीक्षक सुमन वर्मा,मिथिलेश दिक्षित, कबुतरा मैडम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 
निदेशक डा पवन कुमार अरुण ने कहा कि नर्सेस चिकित्सालयो की रीढ़ होती है, आप लोग अपना अपना कार्य बहुत ही अच्छे से करती है, आप लोगो का चिकित्सालय प्रशासन भी पूरा ख्याल रखता है।

बलरामपुर (1)

राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने अपनी मांगो से भी सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार, शासन प्रशासन को नर्सेज की मांगो पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे, पदनाम, गृह जनपद तैनाती,पदोन्नती,चिकित्सालय से लेकर निदेशालय तक के लगभग ज्यादातर पद खाली पड़े है शासन प्रशासन भी मौन बैठा है, चिकित्सालयो मे कैर्च की व्यवस्था पर शासन स्तर पर सहमति के बावजूद अभी तक नही बने है। जिससे महिलाओ के अपने डयूटी पर काफी दिक्कतो का समाना करना पड़ता है, इस दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा भी उठा। 

नर्सिंग शिक्षा से बची भाई की जान

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग आफिसर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि कुछ माह पहले मेरा छोटा भाई लिवर फेलियर से ग्रसित होने के कारण केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर पर बहुत ही गंभीर हालत में भर्ती था। अकेला भाई होने के कारण मेरे साथ- साथ परिजनों की हालत बेसुध सी हो गई थी। दिन में आरएमएल संस्थान के मेडिसिन आईसीयू में ड्यूटी करना और रात में अपने भाई और परिवार को संभालना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा था, लेकिन नर्सिंग शिक्षा के दौरान सिखाये हुए कर्तव्य को साथ में लेकर चलने की प्रतिज्ञा से भाई को सुरक्षित निकालने में सफल रहा। इतना ही नहीं नर्सिंग शिक्षा का ही असर था कि उस दौरान मरीजो की सेवा में कोई कमी नहीं आने दी।

कर्मचारी

यह भी पढ़ें: बिहारः पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड का किया नेतृत्व, उमड़ा जन सैलाब

ताजा समाचार

Capital Market में कदम रखेगी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, IPO के लिए SEBI में दाखिल करेगी DRHP
रायबरेली: एसपी ने चौकी प्रभारियों समेत 68 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, महकमे में हड़कंप
लखीमपुर खीरी: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर CM योगी बोले - यह नया भारत है, छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं
गेहूं खरीद में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई; कानपुर में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- किसानों की सहायता में कमी न होने पाए
बाराबंकी: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हराकर जीता खिताब
रिलायंस इंडस्ट्रीज में Executive Director का पद संभालेंगे अनंत अंबानी, अब देखेंगे यह काम