रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी में हुआ हादसा, 70 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत

रायबरेली। बुधवार की रात एनटीपीसी के संयंत्र क्षेत्र में श्रमिक सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। यूनिट तक कोयला ले जाने वाली सत्तर फिट ऊंचाई की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। यह हादसा बुधवार की रात एक बजे हुआ है। किसी भी विद्युत संयंत्र में इस तरह का …
रायबरेली। बुधवार की रात एनटीपीसी के संयंत्र क्षेत्र में श्रमिक सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। यूनिट तक कोयला ले जाने वाली सत्तर फिट ऊंचाई की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है।
यह हादसा बुधवार की रात एक बजे हुआ है। किसी भी विद्युत संयंत्र में इस तरह का हादसा संस्थान के किए काफी चिंताजनक है। हाल ही में एनटीपीसी ऊंचाहार को कर्मचारी और श्रमिक सुरक्षा में बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला था। उसके बाद इस हादसे ने एनटीपीसी प्रबंधन के कान खड़े कर दिए है।
रात में श्रमिक की मौत के बाद साथी मजदूरों ने संयंत्र क्षेत्र में काफी हंगामा किया है। सूचना पाकर एनटीपीसी , सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और किसी प्रकार अक्रोषित मजदूरों को समझा बुझाकर शांत किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
एनटीपीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट से कन्वेयर बेल्ट द्वारा कोयला यूनिट तक जाता है। इस बेल्ट की ऊंचाई करीब सत्तर फिट है। ऊंचाहार क्षेत्र के बहेरवा गांव निवासी मो. शमसाद इस कन्वेयर बेल्ट पर रात शिफ्ट की ड्यूटी कर रहे थे।
बेल्ट चल रही थी , उसी समय शमसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह बेल्ट से नीचे गिर गया । नीचे लोहा की बनी एक जाली पड़ी हुई थी । शमसाद इसी मोटे छड़ की जाली पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
कन्वेयर बेल्ट से गिरकर मरने वाला शमसाद एनटीपीसी में ठेके पर काम करने वाली कंपनी बीटीएल का दिहाड़ी मजदूर था। काम करते समय कंपनी द्वारा उसको सुरक्षा उपकरण भी नहीं मुहैया कराया गया था। बिना किसी आवश्यक और निर्धारित सुरक्षा उपकरण के काम करने के कारण वह दुर्घटना का शिकार हो गया है।
एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि श्रमिक की मौत की जांच होगी और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मृत श्रमिक के परिवार के साथ एनटीपीसी खड़ी है।
पढ़ें- मुरादाबाद: खून से लथपथ युवक को देख इलाके में फैली सनसनी, इलाज के दौरान मौत