रायबरेली: निजी स्कूल के प्रबंधक पर महिला शिक्षक ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

रायबरेली: निजी स्कूल के प्रबंधक पर महिला शिक्षक ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

रायबरेली, अमृत विचार। सतांव क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक के विरुद्ध महिला शिक्षक ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में स्कूल की महिला प्रधानाचार्य ने उसके आरोप को निराधार और दुर्भावना पूर्ण बताया है। गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी दलित युवती निजी विद्यालय में शिक्षक है। उसका आरोप …

रायबरेली, अमृत विचार। सतांव क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक के विरुद्ध महिला शिक्षक ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में स्कूल की महिला प्रधानाचार्य ने उसके आरोप को निराधार और दुर्भावना पूर्ण बताया है।

गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी दलित युवती निजी विद्यालय में शिक्षक है। उसका आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के प्रबंधक ने चपरासी के माध्यम से उसको अपने केबिन में बुलाया और वहां उसकी अस्मत लूट ली। साथ ही किसी को ये बात न बताने की धमकी देते हुए उसे जान मारने की धमकी भी दी है।

इस मामले में सीओ महिपाल पाठक के निर्देश पर पुलिस ने दुष्कर्म , धमकी और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रमिला वर्मा ने बताया कि पीड़िता स्कूल में द्वारा बनाये गये रजिस्टर में कुछ कमियाँ थी, जिसकी शिकायत मैने प्रबन्धक से की थी। शुक्रवार को जब प्रबन्धक ने शिक्षिका को बुलाकर डांटा, उस समय मै भी केबिन में मौजूद थी। मेरे सामने ही वह वहां से अपने घर चली गई थी।

यह भी पढ़ें –शाहजहांपुर: सांसद ने किया 2294.76 लाख की लागत से बनीं छह सड़कों का लोकार्पण

ताजा समाचार

ऋषभ पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, रुपए से इसका कोई लेना देना नहीं: पार्थ जिंदल
उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण
Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा...कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना भी लगाया