शाहजहांपुर: सांसद ने किया 2294.76 लाख की लागत से बनीं छह सड़कों का लोकार्पण

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार। शाहजहांपुर से भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर जी ने क्षेत्र की पुवायां विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 22 करोड़ 94 लाख 76 हजार (2294.76 लाख) की लागत से बनीं सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से क्षेत्र के गांव-गांव में पक्की सड़कें …

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार। शाहजहांपुर से भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर जी ने क्षेत्र की पुवायां विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 22 करोड़ 94 लाख 76 हजार (2294.76 लाख) की लागत से बनीं सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से क्षेत्र के गांव-गांव में पक्की सड़कें बन गईं हैं। साथ ही जहां अभी तक सड़कें नहीं बन पाईं हैं, वहां बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सांसद अरुण कुमार सागर पुवायां बंडा मार्ग से गांव तिहार-इंजनपुर जाने बाले मार्ग का सांसद अरुण ने लोकार्पण किया। मार्ग का लोकार्पण होने के बाद क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। दर्जनों ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग बन जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। साथ ही सांसद ने पुवायां नाहिल से डबरिया मार्ग, सिंघापुर कलवर्ट से डिमरई मार्ग, बंडा-बिलसंडा मार्ग नवाबपुर से ढका-रूरा मार्ग, पुवायां-जेवां रोड से जंगलपुर मार्ग और बंडा पुवायां मार्ग से सहजनिया मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक चेतराम, हरिवंश राणा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता चन्द्रशेखर नौटियाल, पुवायां मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ला, महामंत्री भूषण वीर सिंह, राकेश सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हार्ट अटैक से होमगार्ड की मौत, परिवार में मचा कोहराम