प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की आने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकुमार.आर.पांडेय की नई भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सताबेला’ में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर …
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की आने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकुमार.आर.पांडेय की नई भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सताबेला’ में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की मुख्य भूमिका है।
फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर एंटरटेन रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के लेखक संतोष मिश्रा हैं।
पढ़ें: अभय देओल और करण देओल की ‘वेल्ले’ 10 दिसंबर को होगी रिलीज
जबकि संगीतकार राजकुमार आर पांडेय खुद हीं हैं। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, प्रकाश जैस, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय और अन्य की अहम भूमिका है। इसके साथ ही फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में अंजना सिंह नजर आएंगी। अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में निगेटिव किरदार निभाएंगी जया बच्चन..
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बना रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में जया बच्चन की भी अहम भूमिका है। बताया जा रहा है कि जया बच्चन इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। इस रोल को निभाने के लिए करण जौहर को उन्हें काफी मनाना पड़ा था। जिसके बाद वह इसे करने के लिए मान गईं। वहीं, जया बच्चन इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो ना हो’ में काम कर चुकीं हैं।