Video: मोदी की यादों में ‘मुलायम’ बोले- नेता जी के शब्द और सलाह मेरे लिए आशीर्वाद

आमोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। …
आमोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम CM के रूप में मिला करते थे तो हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपनत्व का भाव प्रकट करते थे। उन्होंने कहा कि नेता जी के शब्द और सलाह मेरे लिए आशीर्वाद हैं।
Bharuch is the land of several greats. pic.twitter.com/wPsVe63IKj
— PMO India (@PMOIndia) October 10, 2022
आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है।
मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 10, 2022
Gratitude to the people of Amod for their welcome. Speaking at launch of various development works. https://t.co/TiaNR1x2L7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2022
मोदी ने कहा कि मुलायम जी की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया।राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से PM बनेंगे।
मोदी ने कहा कि आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला। केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।अब भरूच बड़ौदा या सूरत के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकता अब भरूच का अपना एयरपोर्ट होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया एयरपोर्ट बनाने का आज शिलान्यास किया गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच ज़िले के आमोद में ₹8,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में अंकलेश्वर हवाई अड्डे का पहला चरण, बल्क ड्रग पार्क, डीप सी पाइपलाइन, कई औद्योगिक पार्क आदि शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, देश और गुजरात की प्रगति में भरूच का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें : नहीं रहे राजनीति के अखाड़े के पहलवान मुलायम सिंह यादव, UP में 3 दिन का राजकीय शोक, कल सैफई में अंतिम संस्कार