PM Modi in Himachal Pradesh: कुल्लू से जय श्री राम… दशहरे पर ऐतिहासिक काम

PM Modi in Himachal Pradesh: कुल्लू से जय श्री राम… दशहरे पर ऐतिहासिक काम

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बता दें कि नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरे के 372 वर्ष के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री हैं …

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बता दें कि नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरे के 372 वर्ष के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री हैं जो ऐतिहासिक देव मिलन के साक्षी बने हैं।

क्या बोले पीएम मोदी ?
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने हिमाचल की विकास गाथा को नए आयाम पर पहुंचा दिया है। आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। कोरोना की कठिनाइयों के बावजूद भी केंद्र और हिमाचल राज्य सरकार ने जो काम किया उसका परिणाम है, बिलासुपर एम्स। हम काम बहुत मजबूती से करते हैं, आज की पीढ़ी लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। ये पक्ष है- मेडिकल टूरिज्म। आज भारत, दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से एक हिमाचल है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे कर्ज भी चुकाना है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बातचीत, मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करती- अमित शाह