देवरिया से सपा उम्मीदवार रहे पिन्टू सिंह को पुलिस ने घोषित किया इनामी बदमाश, जानें मामला

देवरिया से सपा उम्मीदवार रहे पिन्टू सिंह को पुलिस ने घोषित किया इनामी बदमाश, जानें मामला

देवरिया। उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में देवरिया सदर सीट से समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह सहित आठ लोगों को एक आपराधिक मामले में पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घोषित कर दिया है। देवरिया के पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां …

देवरिया। उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में देवरिया सदर सीट से समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह सहित आठ लोगों को एक आपराधिक मामले में पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घोषित कर दिया है।

देवरिया के पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि गत 3 मार्च को गौरीबाजार क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में पुलिस ने जानलेवा हमला सहित अन्य आपराधिक धाराओं के आरोपी श्रीप्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह, अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, पिन्टू यादव, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप सिंह, राजू सिंह और धनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने इन्हें 25-25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घोषित कर दिया। गौरतलब है कि अजय प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव में देवरिया सदर सीट से सपा के उम्मीदवार थे।
उनके दिवंगत पिता जनमेजय सिंह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के टिकट पर 2017 में देवरिया सदर से विधायक चुने गये थे।

पिता के निधन के बाद हुए उपचुनाव में पिन्टू सिंह ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के खिलाफ बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा। चुनाव में उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पिन्टू सिंह को सपा उम्मीदवार के रूप में देवरिया सदर सीट से भाजपा के शलभ मणि त्रिपाठी से पराजय का सामना करना पड़ा। जिस मामले में पिन्टू सहित अन्य लोगों को इनामी बदमाश घोषित किया गया है, वह घटना मतदान के एक दिन बाद की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- अखिलेश मुसलमानों के हितैषी नहीं, भाजपा का विरोध न करें

ताजा समाचार