पीलीभीत: मजदूरी भी मिल नहीं रही, काम लिया जा रहा पूरा

पीलीभीत: मजदूरी भी मिल नहीं रही, काम लिया जा रहा पूरा

पीलीभीत/ गजरौला, अमृत विचार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (मनरेगा) में रोजगसेवक द्वारा श्रमिकों की आने वाली मजदूरी में गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनसे रोजाना काम करवाया जा रहा है लेकिन किसी को जॉबकार्ड नहीं दिए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राम किशोर गजरौला कला मुस्तकिल …

पीलीभीत/ गजरौला, अमृत विचार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (मनरेगा) में रोजगसेवक द्वारा श्रमिकों की आने वाली मजदूरी में गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनसे रोजाना काम करवाया जा रहा है लेकिन किसी को जॉबकार्ड नहीं दिए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राम किशोर गजरौला कला मुस्तकिल में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। वह मनरेगा के तहत काम करवा रहा है और कार्ड पर इसकी एंट्री नहीं की जा रही है। काम का रिकार्ड वह अपने पास एक कागज पर दर्ज कर रहा है। ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर बीते छह साल से लगातार काम करवा कर पैसा न देने का आरोप लगाया है।

दयावती पत्नी सुम्मेर लाल का आरोप है कि रोजगार सेवक ने आधार कार्ड, बैंक की किताब लेकर और मुझसे दो साल से लगातार काम करवाया। गांव में मनरेगा के तहत ठेकेदार के सामने तालाब में काम करवाया। जिसकी मजदूरी अभी तक खाते में नहीं डाली गई। ओमवती पत्नी रामस्वरूप ने कहा कि छह साल से मनरेगा के अंतर्गत लगातार काम करते चले आ रहे हैं। मगर, अभी तक खाते में पैसे नहीं आए। वहीं गंगा देवी पत्नी बनवारी लाल ने भी आरोप लगाया है कि गजरौला कलां में ठेकेदार के सामने तालाब में काम करवाया गया, चार-पांच साल हो गए 20 दिहाड़ी की थी जिसमें से एक का भी पैसा नहीं आया है।

इससे पहले अभी थोड़े दिन पहले काम किया था जिसका पैसा भी नहीं अभी तक आया। ग्रामीण दयावती, बनवारीलाल, श्यामाचरण,गंगा देवी, नन्ही देवी, राम प्रसाद, पूरन देवी, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, हितेश कुमार, योगेश कुमार, पोथीराम, सुशीला देवी आदि मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सेवक पर मजदूरी गबन करने का आरोप लगाकर डीएम से कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: महिला ने लगाया आरोप, प्रसव के बाद भी टांका लगाने में की लापरवाही