पीलीभीत: महिला ने लगाया आरोप, प्रसव के बाद भी टांका लगाने में की लापरवाही

पीलीभीत: महिला ने लगाया आरोप, प्रसव के बाद भी टांका लगाने में की लापरवाही

पीलीभीत, अमृत विचार। महिला अस्पताल गेट पर खुले में प्रसव होने के मामले में भले ही शासन के आदेश पर एडी ने जांच शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट तैयार हो रही है। इधर, प्रसूता के साथ लेबर रूम में तैनात कर्मियों द्वारा जो व्यवहार किया गया उसकी रोज नई परतें खुल रही हैं। …

पीलीभीत, अमृत विचार। महिला अस्पताल गेट पर खुले में प्रसव होने के मामले में भले ही शासन के आदेश पर एडी ने जांच शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट तैयार हो रही है। इधर, प्रसूता के साथ लेबर रूम में तैनात कर्मियों द्वारा जो व्यवहार किया गया उसकी रोज नई परतें खुल रही हैं। अब प्रसूता की मां ने एक महिला कर्मी पर प्रसव के बाद टांका लगाने में घोर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। कहा है कि गलत टांके से तबियत घर जाते ही खराब हो गई। इससे तीन दिन बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गांव बरहा की रहने वाली रामश्री को प्रसव पीड़ा होने पर 16 अगस्त को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि लेबर रूम में जाने और भर्ती करने के बाद प्रसूता को वहां मौजूद स्टॉफ ने भगा दिया था और इस कारण गेट पर ही प्रसव हो गया था। प्रसव के बाद भी कोई नहीं पहुंचा था। इस मामले में जांच शासन के आदेश पर एडी हेल्थ (बरेली मंडल) डा. दीपक ओहरी कर रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले अस्पताल आकर बयान लिए थे।

इसमें जांच में कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा। इधर, प्रसव के मामले में अब लगातार लेबर रूम के स्टॉफ की लापरवाही सामने आ रही है। अब प्रसूता की मां ने स्टाफ पर सामान्य प्रसव के बाद भी पेट में चीरा लगाने और मना करने पर भगा देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गलत ढंग से टांका लगाए गए हैं। इससे तबियत ठीक नहीं हो पा रही है। अस्पताल से छुट्टी होने के तीसरे दिन ही दोबारा से भर्ती कराना पड़ गया। प्रसूता की मां ने बताया यदि वह थोड़ा बहुत प्रसव कराना नहीं जानती तो जच्चा और बच्चा दोनों की जान खतरें में पड़ जाती।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ग्रामीण को बंधक बनाकर बदमाशों ने पूछे अमीरों के मकान, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Video: हरदोई में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कई घंटे बीते नहीं उतरा नीचे-पुलिस परेशान  
Kanpur Weather News: सूरज के तेवर से तप रहा शहर, तापमान 44 के पार...मौसम वैज्ञानिक का आने वाले दिनों के लिए यह है अनुमान
सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, सीआरपीएफ ने फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर निकाली भर्ती
लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा: नेशनल हाइवे पर कार डिवाइडर तोड़ कंटेनर से टकराई... मां, उसके दो बेटों की मौत
Lok Sabha Election 2024: कानपुर में चार जून को भाजपा बनाएगी कंट्रोल रूम, 2100 क्विंटल लड्डू बंटेंगे...
पीलीभीत: आंधी से बचने को जिस दीवार का लिया सहारा...उसी ने ले ली श्रमिक की जान, मचा कोहराम