पीलीभीत: बचाव का रास्ता तलाश रहा सूदखोर, पुलिस पकड़ने में फेल
पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के खुदकुशी करने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई को रफ्तार नहीं मिल सकी है। नामजद होने के बाद भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है। उधर, सूदखोर खुद के बचाव को रास्ता तलाशने में जुटा है। …
पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के खुदकुशी करने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई को रफ्तार नहीं मिल सकी है। नामजद होने के बाद भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है। उधर, सूदखोर खुद के बचाव को रास्ता तलाशने में जुटा है।
शहर के मोहल्ला आसफजान निवासी 28 वर्षीय आकाश शर्मा ने 13 फरवरी की शाम को अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी। पत्नी बबिता की तहरीर पर कोतवाली में मोहल्ला काला मंदिर निवासी सूदखोर पवन मिश्रा और दो अज्ञात पर खुदकुशी को विवश करने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई थी। बताया था कि सूदखोर से बाइक गिरवी रखकर आकाश ने 15 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसके एवज में सूदखोर 35 हजार रुपये मांग रहा था। पति से मारपीट करते हुए अपमानित भी किया था।
सूदखोरी से जुड़ा मामला होने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई के दावे तो किए, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। नामजद आरोपी को पकड़ने में भी पुलिस सफल नहीं हो सकी है। जबकि दो टीमें दबिश का दावा कर रही हैं। इसके अलावा दो अज्ञात साथी कौन थे? उनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। मुख्य आरोपी की धरपकड़ को दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिल सका है। गिरफ्तारी को टीम लगाई है।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: दरोगा-सिपाही की पिटाई के बाद बानगंज में पुलिस का आतंक, ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार