पीलीभीत: चार साल के मासूम से किशोर ने किया कुकर्म

पीलीभीत: चार साल के मासूम से किशोर ने किया कुकर्म

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। चार साल के मासूम को खंडहर में ले जाकर 15 साल के किशोर ने कुकर्म किया। उसे बेसुध हालत में छोड़ आरोपी भाग गया। यही नहीं बेटे की गलती स्वीकारने के बजाय उसके परिजन ने गाली गलौज कर धमकी दे डाली। पुलिस ने पीड़ित के बाबा से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। चार साल के मासूम को खंडहर में ले जाकर 15 साल के किशोर ने कुकर्म किया। उसे बेसुध हालत में छोड़ आरोपी भाग गया। यही नहीं बेटे की गलती स्वीकारने के बजाय उसके परिजन ने गाली गलौज कर धमकी दे डाली। पुलिस ने पीड़ित के बाबा से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका चार वर्षीय पौत्र सोमवार दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते मकान से कुछ दूरी पर एक खंडहर के पास चला गया। वहां से वापस आते वक्त गांव के ही 15 वर्षीय किशोर ने उसे पकड़ लिया। मुंह दबाकर पौत्र को खंडहर में ले गया और कुकर्म किया। इसमें पौत्र की हालत बिगड़ गई।

काफी देर बाद भी जब पौत्र वापस नहीं आया तो परिजन उसे तलाशते हुए खंडहर की तरफ पहुंचे। वहां मासूम अचेत हालत में पड़ा मिला। पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। इस पर परिवार वाले आरोपी के घर गए। जैसे ही सवाल जवाब किए तो आरोपी का पक्ष लेते हुए उसके परिजन झगड़े पर उतारू हो गए। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर धमकी देकर भगा दिया। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर और उसके परिजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दावत-ए-इस्लामी की गुल्लक का मामला दबाती आई है पुलिस

 

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल