पीलीभीत: मृतक की बाइक चला रहे सूदखोर के रिश्तेदार

पीलीभीत: मृतक की बाइक चला रहे सूदखोर के रिश्तेदार

पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के खुदकुशी करने के मामले में शुरुआत से सवालों में घिरी पुलिस की एक और लापरवाही उजागर हुई है। डेढ़ माह बाद जैसे-तैसे धरपकड़ की गई। फिर पुलिस ने अज्ञात में शामिल आरोपियों को अभयदान देते हुए चार्जशीट लगा दी। मगर, जिस वजह से पूरी …

पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के खुदकुशी करने के मामले में शुरुआत से सवालों में घिरी पुलिस की एक और लापरवाही उजागर हुई है। डेढ़ माह बाद जैसे-तैसे धरपकड़ की गई। फिर पुलिस ने अज्ञात में शामिल आरोपियों को अभयदान देते हुए चार्जशीट लगा दी।

मगर, जिस वजह से पूरी घटना हुई। मृतक की उस बाइक जोकि अहम साक्ष्य हो सकती थी। उसकी बरामदगी करना ही भूल गए। चार महीने से सूदखोर के रिश्तेदार मृतक की बाइक दौड़ा रहे हैं। अब मृतक की पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तो खलबली मच गई है। दोनों थानों की पुलिस बाइक की बरामदगी के लिए दौड़ लगा रही है। मगर, अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

शहर के मोहल्ला आसफजान निवासी आकाश उर्फ सागर शर्मा ने करीब चार माह पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। पत्नी बबीता की ओर से कोतवाली में मोहल्ला काला मंदिर निवासी सूदखोर पवन मिश्रा एवं दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर खुदकुशी को विवश करने की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोप था कि सूदखोर से जरूरत पड़ने पर आकाश ने बाइक गिरवी रखकर कुछ रुपये उधार लिए थे। रकम चुकता करने के बाद भी सूदखोर अधिक रकम मांगता रहा।

मनमर्जी ब्याज लगाते हुए बकाया दर्शाने लगा। पति के साथ आरोपी ने मारपीट करते हुए अपमानित किया था। जिससे आहत होकर आकाश ने घर पर ही फंदा लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की और फिर कई दिनों तक मामला दबाए रही। करीब 45 दिन बाद मुख्य आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद बताते हैं कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल कर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली।

न तो बाइक बरामद की गई, न अज्ञात आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया गया। चार माह का समय बीत चुका है। अभी तक पुलिस ने बाइक बरामद नहीं की। सूदखोर के रिश्तेदार मृतक की बाइक चला रहे हैं। ऐसे में अब मृतक की पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए बाइक बरामदगी की मांग की। इसे मुकदमे से जुड़ा अहम साक्ष्य भी बताते हुए पुलिस की लापरवाही को बयां किया।

बाइक बरामद न किए जाने का पता लगते ही अफसर भी दंग रह गए। इसे गंभीरता से लेते हुए मातहतों को निर्देशित किया। जिसके बाद अब पुलिस को बाइक की याद आई। कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस को इसमें लगाया गया है। बताते हैं कि पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी। एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है। मगर, अभी इसे लेकर तस्वीर स्पष्ट नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बीसलपुर में दबंगों का लाठी डंडे लिए धमकाने का वीडियो वायरल

ताजा समाचार