पीलीभीत: एक तरफ पौधरोपण, ठेकेदार कर रहे हरियाली का सफाया, एसडीएम ने पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली

पीलीभीत: एक तरफ पौधरोपण, ठेकेदार कर रहे हरियाली का सफाया, एसडीएम ने पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली

पीलीभीत (कलीनगर), अमृत विचार। वन महोत्सव के तहत विभागों की ओर से हरियाली को बढ़ावा देने को पौधरोपण किया जा रहा है, वहीं ठेकेदार हरियाली को साफ करने में लगे हुए हैं। हरे आम के पेड़ को काटकर मोटी कमाई की जा रही है। एसडीएम ने ऐसा ही एक मामला पकड़ लिया तो वन विभाग …

पीलीभीत (कलीनगर), अमृत विचार। वन महोत्सव के तहत विभागों की ओर से हरियाली को बढ़ावा देने को पौधरोपण किया जा रहा है, वहीं ठेकेदार हरियाली को साफ करने में लगे हुए हैं। हरे आम के पेड़ को काटकर मोटी कमाई की जा रही है। एसडीएम ने ऐसा ही एक मामला पकड़ लिया तो वन विभाग की पोल खुल गई। थाने पर वाहन को ले जाने के बाद कार्रवाई के लिए पूरनपुर रेंज के सुपुर्द लकड़ी वाहन को कर दिया गया।

गांव चांदूपुर निवासी समर वीर के बाग से एक पेड़ आम और एक अन्य पेड़ से टहनी को काटा गया है। हरे आम के पेड़ को काटने की ठेकेदार के पास कोई परमिट भी नहीं था। कटान के बाद ट्रैक्टर ट्राली से जा रही लकड़ी को एसडीएम शिखा शुक्ला ने रोक लिया। एसडीएम ने जब ठेकेदार से परमिट के बारे में जानकारी ली तो ठेकेदार कोई भी कागज नहीं दिखा नहीं सका।

एसडीएम की सूचना पर डीएफओ के निर्देश पर सामाजिक वानिकी की टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच जब तक कर्मचारी आते चालक वाहन छोड़कर भाग गया। एसडीएम ने किसी तरह से वाहन को माधोटांडा थाने भिजवाया। इधर, आम के बाग में कटान हरे पेड़ का हुआ या फिर सूखा था इसकी जांच मौके पर जाकर वन कर्मियों ने की। एसडीएम ने बताया थाने से वाहन को मय लकड़ी के वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

काटे गए पेड़ को लेकर सामाजिक वानिकी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इधर, सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया शाहगढ़ के पास एसडीएम ने वाहन को पकड़ा था। जानकारी होने पर टीम को मौके पर टीम को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: अब चौकी इंचार्ज का सफेद झूठ, आख्या लगाने से मुकरे