पीलीभीत: दुष्कर्म के आरोपी सिपाही के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

पीलीभीत: दुष्कर्म के आरोपी सिपाही के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर महिला सिपाही की अस्मत लूटने वाले चुनाव सेल के सिपाही की मुश्किल बढ़ गई है। बीते दिनों दर्ज किए गए दुष्कर्म के मुकदमे में कोतवाली पुलिस ने सिपाही समेत अन्य आरोपियों का न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अब आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी शुरू …

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर महिला सिपाही की अस्मत लूटने वाले चुनाव सेल के सिपाही की मुश्किल बढ़ गई है। बीते दिनों दर्ज किए गए दुष्कर्म के मुकदमे में कोतवाली पुलिस ने सिपाही समेत अन्य आरोपियों का न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अब आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है।

जनपद में तैनात एक महिला सिपाही की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें सिपाही मोहित खोखर, उसके परिवार के अरुण, देवराज और कारलोस को नामजद किया था। बताया था कि उसकी तैनाती 2019 में पूरनपुर कोतवाली में थी। उस वक्त कोतवाली पूरनपुर में मोहित खोखर भी तैनात था। उसने प्रेमजाल में फंसाकर पीड़िता को शादी का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 13 अप्रैल को आरोपी सिपाही एक माह का मेडिकल अवकाश लेकर चला गया। अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया।

पीड़िता ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सिपाही मोहित खोखर बागपत की किसी लड़की से शादी करने जा रहा है। विरोध करने पर पीड़िता से धमकी दी गई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। सिपाही की गिरफ्तारी को बागपत में उसके घर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिल सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसने को कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद सभी के गैरजमानती वारंट जारी हुए। इसके बाद अब धरपकड़ को टीम बनाई गई है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है। गैर जमनती वारंट जारी हुए हैं। गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजपा कार्यालय में हुई चोरी बन गई पहेली, जिम्मेदार खामोश

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक