फिलीपींस आपूर्ति नौकाएं चीन संरक्षित विवादित तट पर नौसैनिकों के पास पहुंची

फिलीपींस आपूर्ति नौकाएं चीन संरक्षित विवादित तट पर नौसैनिकों के पास पहुंची

मनीला। फिलीपींस की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में विवादित तट की रक्षा कर रहे नौसैनिकों तक खाद्य आपूर्तियों को मंगलवार को सफलतापूर्वक पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि इससे एक हफ्ते पहले चीन के तटरक्षकों ने आपूर्ति नौकाओं को लौटने पर मजबूर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर मनीला …

मनीला। फिलीपींस की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में विवादित तट की रक्षा कर रहे नौसैनिकों तक खाद्य आपूर्तियों को मंगलवार को सफलतापूर्वक पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि इससे एक हफ्ते पहले चीन के तटरक्षकों ने आपूर्ति नौकाओं को लौटने पर मजबूर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर मनीला ने आक्रोश जाहिर करने के साथ ही चेतावनी भी दी थी।

रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने कहा कि नौसैनिकों के साथ दो लकड़ी की नौकाएं बिना किसी बड़ी घटना के ‘सेकेंड थॉमस शोल’ में एक सैन्य पोत पर पदस्थ मरीन तक पहुंच गईं। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में पिछले सप्ताह चीनी द्वारा आपूर्ति नौकाओं को रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी।

लोरेंजाना ने कहा कि जब फिलीपींस नौसेना के कर्मी नावों से आपूर्ति उतार रहे थे, एक चीनी तट रक्षक पोत ने तीन कर्मियों के साथ एक रबर की नौका वहां तैनात की, जिन्होंने फिलीपीनी बलों की तस्वीरें और वीडियो लिए। लोरेंजाना ने कहा, “मैंने चीनी राजदूत से कहा है कि हम इन कृत्यों को डराने-धमकाने और उत्पीड़न के रूप में देखते हैं।” उन्होंने कहा कि मनीला में चीन के राजदूत के अनुरोध के अनुसार फिलीपीन सैन्य रक्षक दल के बिना फिर से आपूर्ति नौकाएं तट पर पहुंची, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि नौकाओं को फिर से अवरुद्ध नहीं किया जाएगा।