छत्तीसगढ़ के रामदाहा जलप्रपात में डूबने से एक पर्यटक की मौत, पांच लापता
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रामदाहा जलप्रपात में रविवार को नहाने के दौरान 26 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक समूह कोटाडोल थाना क्षेत्र में …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रामदाहा जलप्रपात में रविवार को नहाने के दौरान 26 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक समूह कोटाडोल थाना क्षेत्र में स्थित रामदाहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंचा था। उन्होंने बताया कि यह जलप्रपात राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर से अधिक दूर है।
कोरिया के जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि झरने के कुंड में नहाने के दौरान सात लोग लापता हो गए हैं। जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा, “जिला प्रशासन और पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि सात में से दो लोगों को बचाव दल ने ढूंढ लिया और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि लापता हुए पांच अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश जारी है।”
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पानी में से एक पुरुष और महिला को बाहर निकाला गया, जिनमें से रत्नेश सिंह (26) को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से जलप्रपात में स्नान नहीं करने का अनुरोध करने वाले चेतावनी बोर्ड के लगे होने के बावजूद पर्यटक गहरे पानी में चले गए।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने एक बस में लदी अनाज की बोरियां लूटीं