BJP के मंत्रियों और विधायकों के लिए अब सपा के दरवाजे बंद: अखिलेश

BJP के मंत्रियों और विधायकों के लिए अब सपा के दरवाजे बंद: अखिलेश

लखनऊ: यूपी के विधानसभा चुनाव इस बार बहुत मजेदार हो गए हैं। यहां हर दल में आया-राम गया-राम की स्थिति है। कभी कोई नेता किसी पार्टी में शामिल हो रहा है तो कहीं कोई चला जा रहा है। इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने साफ कर …

लखनऊ: यूपी के विधानसभा चुनाव इस बार बहुत मजेदार हो गए हैं। यहां हर दल में आया-राम गया-राम की स्थिति है। कभी कोई नेता किसी पार्टी में शामिल हो रहा है तो कहीं कोई चला जा रहा है। इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि अब भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के लिए सपा के दरवाजे बंद हो गए हैं।

सपा गठबंधन के साथ है जनता

बीजेपी अब किसी का भी टिकट काटे, सपा उन्हें किसी कीमत पर भी नहीं लेगी। पूर्व सीएम ने ये बातें प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन के साथ प्रदेश की 80 फीसद जनता है। अब बीजेपी की विदाई तय है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कभी कहते थे कि मथुरा से लड़ेंगे, कभी कहा कि अयोध्या से लड़ेंगे तो कभी कह रहे थे कि प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब बीजीप ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया है। अब मुझे लगता है उन्हें कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा, अब वहां से वापस आने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें: बहराइच: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

बाबा जी तो क्रिकेट खेलना भी नहीं जानते

इससे पहले शुक्रवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था, वो जानते होंगे कि उधर लगातार विकेट गिर रहे थे। हालांकि हमारे बाबा मुख्‍यमंत्री क्रिकेट (Cricket) खेलना नहीं जानते हैं। अगर वह क्रिकेट खेलना भी जानते होते तो अब तो उनसे कैच छूट गया। इसी वजह से वह गोरखपुर चले गए हैं। बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर में खिचड़ी कार्यक्रम में भाग लिया था।