मध्य प्रदेश में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा: गृह मंत्री

मध्य प्रदेश में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा: गृह मंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए आज कहा कि राज्य में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा। डॉ मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भोपाल पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शहर …

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए आज कहा कि राज्य में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा। डॉ मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भोपाल पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शहर में एक साथ सरप्राइज कांबिंग गश्त के जरिए महज साढ़े छह घंटे में 511 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस उपलब्धि के लिए भोपाल पुलिस को बधाई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए पुलिस कमिश्नर सिस्टम तेजी से मिसाल बन रहा है। शांति के टापू मध्यप्रदेश में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा। उस पर लगातार ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बने।

इसे भी पढ़ें-

कश्मीर में बडगाम-बारामूला रूट पर ट्रेन सेवाएं निलंबित