स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में गए जेल, AAP विधायक और लालू की बेटी में ट्विटर फाईट

स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में गए जेल, AAP विधायक और लालू की बेटी में ट्विटर फाईट

नई दिल्ली। ‘स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में गए जेल’ AAP विधायक के कमेंट पर भड़कीं लालू की बेटी राजलक्ष्मी। लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव AAP विधायक नरेश बालियान से ट्विटर पर भिड़ गईं। बालियान ने लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला मामले से जुड़ा तंज कसा था जिसका जवाब लालू की …

नई दिल्ली। ‘स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में गए जेल’ AAP विधायक के कमेंट पर भड़कीं लालू की बेटी राजलक्ष्मी। लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव AAP विधायक नरेश बालियान से ट्विटर पर भिड़ गईं। बालियान ने लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला मामले से जुड़ा तंज कसा था जिसका जवाब लालू की बेटी ने दिया।

नरेश बालियान ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले मिली सजा पर तंज कसते हुए ट्वीट किये थे। इनपर राज लक्ष्मी यादव ने बालियान को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया। बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में सोमवार को फिर एक बार पांच साल की सजा सुन दी गई इसी के साथ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

इसी गरम-गरम मसले पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने आग में घी डालने का काम काम किया उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में कोर्ट से 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं लालू प्रसाद यादव के जेल में स्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना करता हूं. आगे सभी नेताओ से अनुरोध है की लालू जी से कुछ सीखें. जानवरों का चारा न खाएं’।

असल में ये ट्वीट उन्होने लालू को सजा होने के बाद किया था। आपको बता दें की विधायक यहीं नही थमें उन्हेने लालू यादव के सजा होने के बाद किए गए लालू के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा की आप बेजुबान जानवरों का चारा चुराने के मामले में जेल गये हैं, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं, ये नौटंकी बंद करिये बिहार की बदनामी आप जैसे चोर भ्रष्ट नेताओं से ही शुरू हुई थी. आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नहीं हुआ करता था, वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और क्रांतिकारी हुआ करते थे।

बालियान के इस रीट्वीट से लालू की बेटी भड़क उठीं राज लक्ष्मी यादव ने इस का जवाब देते हुए लिखा कि सच में क्या यही आपका काम है? अरविंद केजरीवाल आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करते हैं? ऐसा सब करने के लिए आपको कितने रुपये मिलते हैं? जाइए पहले देश के लिए कुछ कीजिए।

लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है। इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है। वहीं जुर्माने के तौर पर उनको अबतक 60 लाख रुपये भी भरने पड़े हैं।