लापरवाही : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो थाना प्रभारियों पर गिर सकती है गाज

लापरवाही : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो थाना प्रभारियों पर गिर सकती है गाज

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के मानक नगर और कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारियों पर जल्द ही कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दरअसल किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही बरतने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एडीसीपी स्तर से पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी गई …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के मानक नगर और कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारियों पर जल्द ही कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दरअसल किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही बरतने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एडीसीपी स्तर से पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी गई है। इस मामले में एक से दो दिन में पुलिस आयुक्त की ओर से कार्रवाई की जा सकती है।

गत बुधवार रात मानक नगर व कृष्णा नगर की सीमा पर स्थित ओशो नगर में एक किशोरी (14) के साथ तीन युवकों ने अपहरण करके जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

रात 8 बजे से लेकर रात 1 बजे तक तक किशोरी का गरीब सब्जी विक्रेता पिता प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भटकता रहा, पर दोनों ही कोतवालियों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने से पल्ला झाड़ती रही। एडीसीपी मध्य के हस्तक्षेप के बाद रात करीब 1 बजे मानक नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पोक्सो एक्ट का उल्लंघन

विदित हो कि पोक्सो एक्ट, 2012 के 2019 में हुए संसोधन के तहत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता द्वारा किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। फिर चाहे घटना स्थल कहीं का भी हो। पर कमिश्नरेट के कोतवाली प्रभारी इस नए संशोधित नियम से अभी तक अनभिज्ञ हैं।

यह भी पढ़ें:- स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को 20-20 वर्ष का कठोर कारावास

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत