नवाब मलिक ने किया पलटवार, बोले- फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के लोगों को बड़े पदों पर बैठाया

नवाब मलिक ने किया पलटवार, बोले- फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के लोगों को बड़े पदों पर बैठाया

मुबंई। मुबंई ड्रग्स केस में अब दूसरे दौर में ही पहुंच गया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रोज एक दूसरे के राज खोल रहे हैं और पूरी दुनिया देख रही है। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेस कर नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध …

मुबंई। मुबंई ड्रग्स केस में अब दूसरे दौर में ही पहुंच गया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रोज एक दूसरे के राज खोल रहे हैं और पूरी दुनिया देख रही है। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेस कर नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए थे।

आज नवाब मलिक ने पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस हजारों करोड़ की उगाही में शामिल हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के लोगों को बड़े पदों पर बैठाया। वह बोले कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से फडणवीस के अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि  देवेंद्र के प्रोटेक्शन में जाली नोट का काम चल रहा था। देवेंद्र फडणवीस बताएं कि रियाज़ भाटी कौन है? वह जाली पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था. रियाज़ आपके साथ सभी कार्यक्रम में क्यो नज़र आता था? वह देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कैसे जाता था? रियाज़ भाटी ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचाई।

यह भी पढ़े-

दिल्ली में AQI घटकर हुआ 376, लेकिन हवा अब भी जहरीली, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा