नैनीताल: बीडी पांडे जिला अस्पताल के अकाउंट से गायब हो गए 22 लाख, जांच ठंडे बस्ते में

नैनीताल: बीडी पांडे जिला अस्पताल के अकाउंट से गायब हो गए 22 लाख, जांच ठंडे बस्ते में

नैनीताल, अमृत विचार। बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल के अकाउंट से 22 लाख रुपये के भुगतान के मामले में अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से ऐसा लग रहा है मानो वह मामले को दबाना चाहते हैं। मालूम हो कि अस्पताल के पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा ने जुलाई माह …

नैनीताल, अमृत विचार। बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल के अकाउंट से 22 लाख रुपये के भुगतान के मामले में अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से ऐसा लग रहा है मानो वह मामले को दबाना चाहते हैं। मालूम हो कि अस्पताल के पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा ने जुलाई माह में पीएमएस के पद पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने अस्पताल के खातों में हिसाब न मिलने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी। उन्होंने इस संबंध में कुमाऊं आयुक्त, डीएम नैनीताल, स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था, लेकिन इस मामले में अभी तक उच्च अधिकारियों द्वारा जांच शुरू नहीं की गयी है।

ऑडिट की रिपोर्ट में भी पता चला है कि भुगतान में 70 फीसदी एंट्री कैश बुक में दर्ज ही नहीं की गई थी। दी गई ऑडिट रिपोर्ट में अभी बैंक की पासबुक की इन और आउट एंट्री को ही शामिल किया गया है, लेकिन वाउचर का मिलान का नहीं होने से बिलों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई। अस्पताल के पीएमएस ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखकर ऑडिट व जांच निदेशालय स्तर से ही करवाने को ही कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अकाउंट का ऑडिट स्थानीय सीए की मदद से ही करवाया गया।

अब तक की पड़ताल के बाद पता चला कि अब भी 22 लाख रूपए के हिसाब में भुगतान की एंट्री कैश बुक में दर्ज नहीं की गई थी। ऑडिट रिपोर्ट में वाउचर का मिलान नहीं किया गया है। जिस कारण ऑडिट रिपोर्ट को पूरी तरह से सही नहीं माना गया है। ऐसे में पीएमएस ने मामले की जांच स्वास्थ्य महानिदेशालय से ही करवाने को कहा था, लेकिन उच्च अधिकारी इस मामले में गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं।

उच्च अधिकारियों को जांच के लिए कहा गया था। फिलहाल पुराने बिलों को अभी पेंडिंग रखा गया है। – डॉ. वीके पुनेरा, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल