हरदोई: जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नगर पंचायत हुआ जलमग्न

हरदोई: जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नगर पंचायत हुआ जलमग्न

हरदोई। जिले में बेमौसम बारिश से नगर के जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है। बारिश से पहले जल निकासी के लिए युद्ध स्थर पर नाले की सफाई की बात कही जा रही थी। लगातार बारिश से नगर की मुख्य मार्ग, सामुदायिक अस्पताल, मोहल्ले की गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। जिससे आम …

हरदोई। जिले में बेमौसम बारिश से नगर के जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है। बारिश से पहले जल निकासी के लिए युद्ध स्थर पर नाले की सफाई की बात कही जा रही थी। लगातार बारिश से नगर की मुख्य मार्ग, सामुदायिक अस्पताल, मोहल्ले की गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। जिससे आम जनमानस जलभराव से परेशान हैं।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। नगर के अधिकांश नालियों में प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से चोक हो चुकी हैं। लोग व दुकानदार घरों का कूड़ा करकट नालियों में ही फेंक देते हैं। कस्बे में स्थित तालाबों के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। कई तालाबों का भू-माफियाओं की ओर से अवैध कब्जा का निर्माण करा लिया गया है। तालाबों की सफाई भी नहीं कराई गई है और यहां जलकुंभी का अंबार लगा हुआ है। शुरुआत में कब्जा धारकों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण धीरे-धीरे सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। कुशीनाथ मंदिर के पीछे स्थित तालाब की जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

साथ ही गाजू मार्ग पर जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए रेलवे का आधा मोहल्ला जलभराव से जलमग्न हो गया है। वहीं, गाजू तिराहे पर जलभराव के कारण गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे गड्डों की गहराई न समझ पाने के कारण आए दिन राहगीर चुटहिल होते हैं। जलभराव के कारण चंद दिनों पूर्व बनी सड़क खराब हो जाती है। इसके अलावा गौसगंज मार्ग पर सड़क के दोनों ओर करोड़ों रुपयों का नाला निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। जिससे एक दशक बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी से बात करने की कोशिस की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।