छठ पर बैन के खिलाफ केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी हुए घायल

छठ पर बैन के खिलाफ केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी हुए घायल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने के फैसले के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास की तरफ बढ़े। वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को …

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने के फैसले के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास की तरफ बढ़े।

वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाई थी, जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे तोड़ दिया तो पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और सार्वजिनक स्थलों पर छठ पूजा किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े-

लखीमपुर हिंसा: श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, संयुक्त किसान मोर्चा ने मंच पर नहीं दी जगह