मुरादाबाद: ‘विश्नोई मंदिर लोदीपुर धाम का जीर्णोद्धार कराकर हाईवे से जोड़ा जाए’, महापौर से मिले स्वामी प्रणवानंद

मुरादाबाद। विश्नोई मंदिर लोदीपुर धाम कांठ के महंत स्वामी प्रणवानंद ने मंगलवार को महापौर विनोद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने विश्नोई धाम लोदीपुर कांठ का जीर्णोद्धार कराने, उसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 9 जुलाई को …

मुरादाबाद। विश्नोई मंदिर लोदीपुर धाम कांठ के महंत स्वामी प्रणवानंद ने मंगलवार को महापौर विनोद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने विश्नोई धाम लोदीपुर कांठ का जीर्णोद्धार कराने, उसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 9 जुलाई को लोदीपुर धाम का भ्रमण किया था।

जिसमें उन्होंने विश्नोई समाज के प्रबुद्धजनों, संतों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की थी। जिसमें उन्हें स्थानीय समस्याओं की जानकारी दी गई थी। महापौर के माध्यम से मुख्यमंत्री से विश्नोई धाम लोदीपुर को फोरलेन हाईवे से जोड़ने, लोदीपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर परिसर वाले रास्ते के चौड़ीकरण, लोदीपुर विशनपुर रेलवे स्टेशन का नाम विश्नोई समाज के गुरू के नाम पर जन्भेश्वर नगर करने, ग्राम मोढ़ा तैय्या प्राकृतिक झील के विकसित होने के बाद गुरु जन्भेश्वर पक्षी विहार रखने आदि की मांग की। महापौर ने उनकी बातों को सुनकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय विश्नोई, धर्मेंद्र राणा, विनोद कुमार, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- खटीमा: घर के बरामदे में काम कर रही महिला के गले से मंगलसूत्र ले उड़ा उचक्का