मुरादाबाद : जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेलीमेडिसिन सेवा, घर बैठे मिलेगा परामर्श

मुरादाबाद : जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेलीमेडिसिन सेवा, घर बैठे मिलेगा परामर्श

मुरादाबाद, अमृत विचार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला पुरुष अस्पताल में जल्द टेलीमेडिसिन चिकित्सा सुविधा शुरू होगी। इसका लाभ घर बैठे मरीजों को मिलने लगेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कंसल्टेंट टेलीमेडिसन की भर्ती हो गई है। सेवा शुरू होने पर मरीजों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला अस्पताल में टेलीमेडिसन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला पुरुष अस्पताल में जल्द टेलीमेडिसिन चिकित्सा सुविधा शुरू होगी। इसका लाभ घर बैठे मरीजों को मिलने लगेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कंसल्टेंट टेलीमेडिसन की भर्ती हो गई है। सेवा शुरू होने पर मरीजों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जिला अस्पताल में टेलीमेडिसन से घर बैठे चिकित्सीय परामर्श लेने का रास्ता साफ हो गया है। जिला स्तर पर हुए वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर डॉ. संध्या यादव को कंसल्टेंट टेलीमेडिसिन पर भर्ती कर दिया है। 60000 रुपये प्रतिमाह पर संविदा पर भर्ती हुई है। इनकी तैनाती के बाद मरीजों को घर बैठे बीमारियों के इलाज का परामर्श मिलेगा। इससे मरीजों को परामर्श के लिए अस्पताल की ओपीडी में घंटों लाइन लगाने से मुक्ति मिलेगी। जो मरीज ओपीडी में सीधे डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना चाहेंगे वही अस्पताल आ सकते हैं।

जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होनी है। इसके लिए कंसल्टेंट को जल्द नियुक्ति पत्र देंगे। -डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी

टेलीमेडिसिन कंसल्टेंट के ज्वॉइन करते ही ऑनलाइन सिस्टम से टेलीमेडिसिन की सेवा सुचारू रूप से मिलने लगेगी। -डॉ. एनके गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गर्मी के कारण जिला अस्पताल में बढ़े बुखार और डायरिया के मरीज, विशेषज्ञ ने दी ये सलाह

ताजा समाचार