मुरादाबाद : 16 जून से खुलेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल, हर हाल में बनवाना होगा मध्याह्न भोजन

मुरादाबाद : 16 जून से खुलेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल, हर हाल में बनवाना होगा मध्याह्न भोजन

मुरादाबाद। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1408 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए हर हाल में गुरुवार से मध्याह्न भोजन बनवाने और बंटवाने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में …

मुरादाबाद। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1408 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए हर हाल में गुरुवार से मध्याह्न भोजन बनवाने और बंटवाने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में भोजन बनाने से पहले रसोइया किचन व उसमें रखे भोजन पात्रों की अच्छे से सफाई करने के बाद ही उसमें खाना बनाएं। पहले की खाद्य सामग्री व मसाले आदि का प्रयोग न कर ताजा व स्वच्छ सामग्री का ही प्रयोग कराएं। मिड डे मील छायादार स्थान पर ही परोसा जाए, जिससे बच्चों को धूप न लगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह का कहना है कि गुरुवार से सभी स्कूल पूर्व निर्धारित समय से खुलेंगे। प्रधानाध्यापक, शिक्षक समय से स्कूल में उपस्थित रहेंगे। स्कूल में आने वाले छात्रों को हर हाल में मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा। सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : बेटियों! हमें नाज है तुम पर, पुलिस अकादमी में लहराया पूर्वांचल का परचम