मुरादाबाद: ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत

मुरादाबाद: ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत

मुरादाबाद/भोजपुर, अमृत विचार। मुरादाबाद-रामनगर स्टेट हाईवे पर राजकीय महाविद्यालय के सामने भूसा लदे ट्रक ने पैदल चल रही मां, बेटी और बेटे को रौंद डाला। मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। दो वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया। चालक वाहन छोड़कर भाग …

मुरादाबाद/भोजपुर, अमृत विचार। मुरादाबाद-रामनगर स्टेट हाईवे पर राजकीय महाविद्यालय के सामने भूसा लदे ट्रक ने पैदल चल रही मां, बेटी और बेटे को रौंद डाला। मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। दो वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया। चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

बुधवार को गांव हठहठ निवासी युनूस पुत्र नजीर अहमद की पत्नी आस्काना अपने बच्चों बुशरा आठ माह एवं मोनिस दो वर्ष को लेकर परिजनों के साथ वाहन में बैठकर थाना डिलारी के गांव तुमड़िया में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी। राजकीय महाविद्यालय के सामने गाड़ी खराब होने पर चालक इनको उतारकर वाहन वर्कशॉप में ले गया।

ग्राम प्रधान का भाई जावेद भी अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से जा रहा था। उसने अपने गांव की महिला को दो बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़ा देखा तो उसने बाइक रोक ली। महिला अपनी बेटी बुशरा को गोद व बेटे मोनिस को लेकर बाइक पर बैठने जा रही थी, तभी ट्रक ने पीछे से तीनों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक महिला व उसकी बेटी को 20 मीटर घसीटता ले गया।

ट्रक में भाभी और भतीजी को फंसकर खिचड़ते देख फुफेरा देवर वारिस ट्रक के पीछे दौड़ा। हड़बड़ाहट में वह भी सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा और उसकी टांग टूट गई। हादसे में मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई। मोनिस गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतका के पति युनूस की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दाल-चावल खाने से परिवार के 14 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

ताजा समाचार

बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार
Kanpur में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा: रास्ते में रोककर दबंग ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़े, राहगीरों के टोकने पर धमकी देकर भागा
शाहजहांपुर: नहीं जमा किया हाउस और वॉटर टैक्स तो 11 बकायदारों के प्रतिष्ठान सील
बाराबंकी: धरने में तबीयत बिगड़ने के बाद किसान की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया धरना
मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर ने किया रेप
बदायूं: सपा सांसद बोले-भाजपा के मंत्रियों ने दल के मुद्दों से ऊपर उठकर की बात