मुरादाबादा : रोजा-सीतापुर रेल लाइन पर शुरू हुआ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य, 14 ट्रेनें रहीं रद, कई के बदले रूट

मुरादाबादा : रोजा-सीतापुर रेल लाइन पर शुरू हुआ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य, 14 ट्रेनें रहीं रद, कई के बदले रूट

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेल मंडल के रोजा-सीतापुर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम रविवार से शुरू हो गया। जिसके चलते रविवार को पहले दिन राज्यरानी समेत 14 ट्रेनें रद रहीं। मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा-सीतापुर रेल लाइन पर दोहरीकरण के लिए शुरू हुए नॉन इंटरलॉकिंग के लिए रेलवे ने 11 अप्रैल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेल मंडल के रोजा-सीतापुर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम रविवार से शुरू हो गया। जिसके चलते रविवार को पहले दिन राज्यरानी समेत 14 ट्रेनें रद रहीं।

मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा-सीतापुर रेल लाइन पर दोहरीकरण के लिए शुरू हुए नॉन इंटरलॉकिंग के लिए रेलवे ने 11 अप्रैल तक मेगा ब्लाक लिया है। इस दौरान मंडल में अलग-अलग तारीखों में 26 ट्रेनें को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। जिसके कारण रविवार को पहले दिन राज्यरानी, जननायक समेत 14 ट्रेनें रद्द रहीं। जबकि कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई गईं।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि नॉन इंटरलाकिंग का काम तीन से 11 अप्रैल तक चलेगा। मुरादाबाद मंडल में सीतापुर रूट पर डबलिंग को पूरा करने की तैयारी है। वहीं सोमवार को नेरी से सीतापुर के बीच दोहरी रेललाइन बनाने का काम होगा। तीस किमी लंबे ट्रैक को पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। नौ दिन तक चलने वाले मेगा ब्लाक के पहले दिन 14 ट्रेनों रद रहीं।