मुरादाबाद : रैली निकाल कर संचारी रोग के लिए किया जागरूक

मुरादाबाद : रैली निकाल कर संचारी रोग के लिए किया जागरूक

मुरादाबाद, अमृत विचार। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम पार्क के पास से जागरूकता रैली निकाली गई। महापौर विनोद अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएंगे। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारियों से निजात मिल सकेगी। मुख्य …

मुरादाबाद, अमृत विचार। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम पार्क के पास से जागरूकता रैली निकाली गई। महापौर विनोद अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएंगे। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारियों से निजात मिल सकेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ एमसी गर्ग ने कहा कि अभियान की सफलता में स्वास्थ्य केंंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डिप्टी सीएमओ की निगरानी में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर डेंगू, मलेरिया, इंसेफेलाइटिस, क्षयरोगियों को चिह्नित कर उनका विवरण जुटाएंगी। मरीजों का नाम, उम्र, मोबाइल नंबर आदि विवरण निर्धारित फार्मेट पर भरकर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय टीम को देंगी। ब्लाक व जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक कर अभियान की समीक्षा कर इसकी सफलता के लिए आपसी तालमेल और सामंजस्य बिठाएंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगर निगम, बाल विकास विभाग आदि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार सहयोग करेंगे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जिले के नोडल डिप्टी सीएमओ डाँ संजीव बेलवाल ने इस मौके पर बताया कि दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री हर मकान पर क्षयरोग के संभावित मरीजों की जानकारी लेकर निर्धारित फार्मेट पर सूचना देंगी। इसमें संभावित रोगी का नाम, मोबाइल नम्बर आदि विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लाक स्तर पर एकत्र किया जाएगा। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डाँ पीएन यादव सहित अन्य चिकित्साधिकारी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।