मुरादाबाद : भारी बारिश से प्रदूषण पर लगा ब्रेक, एक्यूआई में आई कमी

मुरादाबाद : भारी बारिश से प्रदूषण पर लगा ब्रेक, एक्यूआई में आई कमी

मुरादाबाद, अमृत विचार। भले ही बारिश से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा हो, लेकिन इससे बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक लगी है। यही वजह है कि एक्यूआई दो सौ से सीधा गिरकर 110 पहुंच गया है। जिससे महानगर वासियों को काफी राहत मिली है। महानगर में पिछले कई सालों से वायु प्रदूषण का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। भले ही बारिश से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा हो, लेकिन इससे बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक लगी है। यही वजह है कि एक्यूआई दो सौ से सीधा गिरकर 110 पहुंच गया है। जिससे महानगर वासियों को काफी राहत मिली है।

महानगर में पिछले कई सालों से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका मुख्य कारण शहर पर सड़कों पर दौड़ रहे वाहन व धधक रही कचरे की भटिया हैं। इस वजह से महानगर का नाम देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहता है। महानगर की हिंदू कॉलेज वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर व नैप की नोडल ऑफिसर डॉ अनामिका त्रिपाठी ने बताया कि नमी बढ़ने के कारण वाहन और फैक्ट्रियों से निकलने वाले कण वातावरण में नहीं फैल पाते है।

सर्दियों में आसमान में कोहरे के साथ ही ठंडी और भारी हवा चलती है। यह हवा वायु प्रदूषण के कणों को दुबारा नीचे को ढकेल देती है। जिस वजह से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता रहता है। जबकि गर्मियों में हवा की गति तेज होती है और गर्म होती है। इस वजह से कण हवा में बिखर जाते हैं, इससे प्रदूषण का स्तर काम रहता है। उनका कहना है कि इसको कम करने के लिए जगह-जगह शहर में फाउंटेन व नगर निगम द्वारा जल का छिड़काव करना चाहिए, ताकि प्रदूषण से लोगों को राहत दी जा सके। वहीं सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगातार होती रहनी चाहिए और जाम नहीं लगना चाहिए। क्योंकि जाम लगते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है।