मुरादाबाद : राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से नाना-नाती की मौत, परिजनों में कोहराम

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी फाटक के पास नाना और दो साल के नाती की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। नाना-नाती की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चकलालपुर निवासी महेंद्र सिंह (50) मजदूरी करते थे। उनके चार बेटी …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी फाटक के पास नाना और दो साल के नाती की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। नाना-नाती की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चकलालपुर निवासी महेंद्र सिंह (50) मजदूरी करते थे। उनके चार बेटी और एक बेटा हैं। बताया गया कि महेंद्र सिंह रविवार को कटघर थाना के गुलाबबाड़ी क्षेत्र में अपने साढू राजबहादुर की मां की बरसी में शामिल होने आए थे। उनके साथ विवाहित बेटी असमोली के गांव ड्योढ़ी वाजिदपुर निवासी राखी और दामाद मोहित भी बरसी में आये थे।
परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह महेंद्र सिंह अपनी बेटी के बेटे निकुंज (2) पुत्र मोहित को गोद मे लेकर निकले थे। वह गांव की ही एक लड़की के लिए रिश्ता देखने गुलाबबाड़ी रेलवे लाइन पर जा रहे थे। जैसे ही वह गुलाबबाड़ी फाटक के पास पहुंचे तो तभी डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आ गई। इस दौरान महेंद्र ट्रेन की चपेट में आ गए और उनके हाथ से बच्चा छूटकर ट्रेन के आगे आ गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्चे को लेकर अस्पताल दौड़ा उस्मान
हादसे के समय वहां से जा रहे ई-रिक्शा चालक गुलाबबाड़ी निवासी उस्मान भी भीड़ जुटी देख मौके पर पहुंच गया। रेलवे ट्रैक किनारे पड़े मासूम निकुंज को देख वह खुद को नहीं रोक सका। उसने माल लदी ई-रिक्शा किनारे खड़ी की और मासूम निकुंज को गोद में उठाकर एक बाइक सवार की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। मगर इसके बाद भी निकुंज की जान नहीं बच सकी। परिवार के सदस्यों के साथ मोर्चरी पर खड़े उस्मान की आंखों से भी झर-झर आंसू बह रहे थे। मोर्चरी पर मौजूद लोगों ने उसकी तारीफ की तो कहने लगा कि क्या फायदा, मासूम की जान बच जाती तो उसके दिल को सुकून मिलता।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कम दहेज मिलने पर महिला को दिया तलाक, पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज