मुरादाबाद: जनाजे की नमाज पढ़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद: जनाजे की नमाज पढ़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर थान गांव में मंगलवार को जनाजे की नमाज पढ़ने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर थान गांव में मंगलवार को जनाजे की नमाज पढ़ने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को रियायती दर पर मिलेगी चीनी

मूंढापांडे थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, वीरपुर थान गांव में रहने करीब 90 फीसदी मुस्लिम परिवार बरेली मसलक से ताल्लुक रखते हैं। सोमवार देर रात गांव की रहने वाली काशिरी पत्नी असलम की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाला मायके वालों को लगी।

मृतका का भतीजा सैय्यद पुत्र शमशाद अपने तहेरे भाई नौशाद के साथ गांव पहुंचा। वहां नौशाद ने बुआ के जनाजे की नमाज खुद पढ़ने को कहा। इसको लेकर मृतका के ससुरालियों से दोनों भाईयों का विवाद हो गया। ससुराली जनाजे की नमाज बरेलवी मसलक के मुताबिक अदा करने पर अड़ गए। जबकि, मायके वाले देवबंदी मसलक के अनुसार नमाज अदा करना चाहते थे।

इस बीच नन्हे व रमजानी ने दो अज्ञात लोगों के साथ तहेरे भाइयों पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। बरेलवी मसलक के मुताबिक नमाज अदा करने के बाद महिला का शव दफन कर दिया गया। इधर, मारपीट की घटना को लेकर तहेरे भाइयों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : ‘मुसलमानों और दलित समाज के लिए काम कर रही एआईएमआईएम’

ताजा समाचार