मुरादाबाद : देसी गुलाल करेगा कमाल, महकेंगी गलियां

मुरादाबाद : देसी गुलाल करेगा कमाल, महकेंगी गलियां

मुरादाबाद/अमृत विचार। अबकी प्राकृतिक रंगों के गुलाल से होली यादगार होगी। देसी गुलाल चेहरे पर आकर्षक देखेगा और शहर-देहात की गलियां महकेंगी। यह पहल जारड्स मनोहरपुर की इकाई ने की है। जिसने 100 किलोग्राम देसी गुलाल तैयार किया है। गुलाल विभिन्न रंगों के गुलाब की पंखुड़ी, गेंदा के फूल, सिंदूर और जड़ी बूटियों के पौधों …

मुरादाबाद/अमृत विचार। अबकी प्राकृतिक रंगों के गुलाल से होली यादगार होगी। देसी गुलाल चेहरे पर आकर्षक देखेगा और शहर-देहात की गलियां महकेंगी। यह पहल जारड्स मनोहरपुर की इकाई ने की है। जिसने 100 किलोग्राम देसी गुलाल तैयार किया है। गुलाल विभिन्न रंगों के गुलाब की पंखुड़ी, गेंदा के फूल, सिंदूर और जड़ी बूटियों के पौधों से मिलाकर बनाए गए हैं। उधर, हर्बल सामानों के उत्पादन वाले इस केंद्र ने दो कदम आगे की बात सोची है। जिसके तहत 30 किसान प्रशिक्षित किए गए हैं ,जो देसी विधि है गुलाल का निर्माण करेंगे। अलीगढ़ से आई महिलाओं की टीम की मेहनत भी रंग लग चुकी है। प्रशिक्षित महिलाओं को केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

गुलाल तैयार करने में सिंदूर के पेड़ की पत्ती, लाल, टेशू, पीले और सफेद गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल में किया गया है। पीले रंग के गुलाल के लिए गेंदा के फूल का इस्तेमाल किया गया है। जबकि तेजपत्ता, दालचीनी और सिंदूरी पत्ते, चुकंदर के साथ पकाया गया है। गुलाल के रंग बदलने के लिए अलग-अलग रंग के पानी के इस्तेमाल किया गया है। यह औषधीय गुलाल 50 रुपये 100 ग्राम की दर से बाजार में उतार गया है। केंद्र द्वारा यह पहला अनुसंधान है। अब निर्माता के पास गुलाल का स्टॉक नहीं बचा है। उधर, देसी और हर्बल गुलाल की मांग को लेकर कई स्वयं सहायता समूह ने बड़ी कार्ययोजना तैयार की है।

जार्ड्स के संचालक डॉ.दीपक मेदीरत्ता कहते हैं कि गुलाल पूरी तरह से रयासन मुक्त है। इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्राकृतिक फूलों और फल के साथ इसे चुकंदर में मिश्रित किया गया है। गुलाल में कंसंट्रेट पानी मिलाकर धूप में सुखाया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार यह हमारा पहला अनुसंधान है, इसलिए सिर्फ 100 किलोग्राम गुलाल तैयार किया गया, जिसे लोग केंद्र से खरीद रहे हैं। निकट भविष्य में इसका उत्पादन बढ़ेगा। केंद्र द्वारा किसानों और नौजवानों को इसका प्रशिक्षण दिया गया है।

ये भी पढ़ें …

जमकर खेलें होली, लेकिन मिलावटी और हानिकारक रसायनयुक्त रंगों से करें परहेज

मैडम! मम्मी मुझे पिचकारी नहीं दिला रहीं, अब मैं होली कैसे खेलूंगा…

 

ताजा समाचार

बीजॉय नाम्बियार की अगली फिल्म में दिखेगा आदर्श गौरव का नया अवतार, देखें क्या बोले एक्टर
Bareilly: पांच साल में बरेली मल्टी इंडस्ट्रियल व कमर्शियल गतिविधियों का होगा केंद्र
25 करोड़ पार हुई भारत में 5G यूजर्स की संख्या, गांव में भी बेहतर हुई कनेक्टिविटी 
Bareilly: मोबाइल चलाना याद...खाना पीना भूलीं, किशोरियां हो रहीं बीमार
Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा
आगरा: सपा सांसद के आवास पर हमले के मामले में ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानिए राम गोपाल यादव