मुरादाबाद: कॉलेज में साफ- सफाई के लिए प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र

मुरादाबाद: कॉलेज में साफ- सफाई के लिए प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को केजीके कॉलेज में छात्रों द्वारा शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद 6 सूत्री मांग पत्र कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा। इस मांग पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द कक्षा, शौचालय व साफ सफाई कराने की मांग …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को केजीके कॉलेज में छात्रों द्वारा शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद 6 सूत्री मांग पत्र कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा। इस मांग पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द कक्षा, शौचालय व साफ सफाई कराने की मांग की।

कॉलेज के वरिष्ठ छात्र नेता कुशल शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 प्रारंभ होने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कक्षाओं प्रांगण व शौचालय में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। छात्र छात्राओं की सुरक्षा व बैठने के लिए कक्ष के साथ ही पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उनका कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 का कैलेंडर घोषित होने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन की इतनी उदासीनता है कि न तो शिक्षा का माहौल बन पाया है और न ही किसी भी कक्ष में सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित हो पाई है। इस कारण छात्रों का पाठ्यक्रम अपूर्ण रह जाएगा और आने वाले दिनों में छात्रों को अनुत्तीर्ण होने का खतरा उत्पन्न होगा।

वही पुस्तकालय में कोई को कर्मचारी उपलब्ध ना होने के कारण छात्रों को पुस्तक व पुस्तकालय कार्ड के लिए दर-दर भटकना पढ़ रहा है। अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आशीष भारद्वाज पारस वर्मा अनमोल कुमार मोहित गुप्ता विकास हिमानी, चौहान, आरती, मीना, राखी, संजना, पूजा, योगेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे