मुरादाबाद : ‘युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो’, अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का सत्याग्रह

मुरादाबाद : ‘युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो’, अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का सत्याग्रह

मुरादाबाद,अमृत विचार। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार सत्याग्रह किया। जिसके तहत कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक और अंबेडकर पार्क में धरना दिया। धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने कहा है कि अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है, इसलिए अग्निपथ योजना को …

मुरादाबाद,अमृत विचार। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार सत्याग्रह किया। जिसके तहत कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक और अंबेडकर पार्क में धरना दिया।

धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने कहा है कि अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है, इसलिए अग्निपथ योजना को निरस्त कराने तक पार्टी आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से युवाओं का भविष्य बचाने के लिए आगे आने का आह्वान भी किया है। इसके अलावा आंदोलनकारियों ने अग्निपथ योजना वापस लो-युवाओं से खिलवाड़ बंद करो के नारे बुलंद किए।

महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा और असद मौलाई ने कहा कि अग्निपथ योजना में तमाम खामियां जिन्हें सरकार छिपा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि चर वर्ष की नौकरी के बाद युवाओं के सामने फिर रोजी-रोटी का सवाल खड़ा होगा। उन्होंने आशंका जताई है कि आर्मी की ट्रेनिंग देकर युवाओं को फिर बेरोजगार करना उनमें नकारात्मकता भी पैदा कर करता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि सेना में पुरानी तर्ज पर भर्ती की जाए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : Udyam Sarthi App पर सफल उद्यमियों के मिलेंगे टिप्स, रोजगार पाने के लिए कारगर