मुरादाबाद : पिटाई से क्षुब्ध छात्रों ने गुरुजी के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मुरादाबाद : पिटाई से क्षुब्ध छात्रों ने गुरुजी के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मुरादाबाद,अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र के कुछ छात्रों ने अपने ही शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पिटाई से क्षुब्ध छात्र थाने पहुंचे। वहां तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की तह तक जाने में जुटी है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव में एक स्कूल है। वहां …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र के कुछ छात्रों ने अपने ही शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पिटाई से क्षुब्ध छात्र थाने पहुंचे। वहां तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की तह तक जाने में जुटी है।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव में एक स्कूल है। वहां पढ़ने वाले छात्र सचिन व गौरव के मुताबिक सोमवार को उनकी क्लास में स्कूल के कुछ छात्र अचानक घुस गए। उन्होंने जबरिया कुर्सी ले जाने की कोशिश की। तब उन्होंने कुर्सी ले जाने से मना किया। इसको लेकर छात्रों में बहस हो गई। छात्रों के बीच कहासुनी की भनक लगते ही स्कूल के कुछ शिक्षक मौके पर पहुंचे। उनमें से एक शिक्षक ने कुछ छात्रों को क्लास से बाहर बुलाया। फिर डंडे से हाथ पर जमकर पिटाई की। पिटाई से छात्र के हाथ में गंभीर चोट आई।

दो छात्र मंगलवार को परिजनों के साथ थाने पहुंचे। स्कूल के शिक्षकों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी कुंदरकी पवन कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है। घटना की जांच हो रही है। साक्ष्य व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी। उधर परिजन स्कूल प्रबंधन पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं। छात्रों संग मारपीट की घटना से कुंदरकी थाने में देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बैंक से महिला सफाईकर्मी को हटाने के विरोध में प्रदर्शन, थाने का किया घेराव